21 फ़रवरी 2017 को सेंट जोसफ़ सी. सै. स्कूल में प्री-के.जी. से नौवीं कक्षा तक के छात्रों ने मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी और पंजाबी मातृभाषा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया | इन गतिविधियों में प्रमुख थी – कविता गायन, वाद-विवाद, सुलेख, अनुच्छेद-लेखन, राष्ट्रीय पर्वों के विषय में परिचर्चा, चित्रों द्वारा मातृभाषा का महत्त्व दर्शाना आदि | इन गतिविधियों का प्रमुख उद्देश्य छात्रों में मातृभाषा के प्रति सम्मान और स्नेह की भावना जाग्रत करना है | सभी छात्रों ने अपनी-अपनी मातृभाषा से संबंधित गतिविधियों में हर्षोल्लास से बढ़-चढ़कर भाग लिया | मातृभाषा ही बच्चों को समाज से जोड़ने का सर्वप्रथम स्रोत है | “ मातृभाषा बालकों को अपने पूर्वजों के विचारों, भावों और महत्त्वाकांक्षाओं की समृद्ध थाली से परिचित करने का सर्वोत्तम साधन है |”